Advertisement
कहा- गौवंश के संवर्धन एवं विकास के लिए हरियाणा सरकार व गौसेवा आयोग कटिबद्ध
एस• के• मित्तल
सफीदों, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग नगर के जींद रोड स्थित नंदीशाला में पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नंदीशाला के संचालक योगी दीपक चौहान ने चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग का अभिनंदन किया। नंदीशाला में पहुंचकर चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने नंदीशाला का दौरा किया। उन्होंने वहां पर नंदियों की देखभाल, चारे-पानी, रहने व बिजली-पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिस पर योगी दीपक चौहान ने चेयरमैन को बताया कि नंदीशाला में नंदियों व गौवंश को रखने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण यहां के परिसर में भारी कीचड़ उत्पन्न हो गया है। पानी की निकासी का कोई विशेष प्रबंध नहीं है। कीचड़ के कारण नंदियों व गौवंश को चारा इत्यादि डालने में भारी समस्याएं है। इसके अलावा नंदियों को ठण्ड से बचाने के लिए उनके लिए बड़े शैड का निर्माण आवश्यक हो गया है। बिना शैड के नंदी व अन्य गौवंश ठंड में रात बिताने को मजबूर है। इसके साथ-साथ नंदीशाला के संचालन के लिए आर्थिक सहायता की भी दरकार है।
यह भी देखें:-
बीजेपी प्रैस प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सुनिए…
समस्याओं को सुनकर चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा से बात करके उन्हे प्रशासनिक स्तर की समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा श्रवण कुमार गर्ग ने नंदीशाला के संचालक योगी दीपक चौहान को आश्वस्त किया कि सरकार व आयोग के स्तर की समस्याओं का भी जल्द निवारण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौवंश के संवर्धन एवं विकास के लिए हरियाणा सरकार व गौसेवा आयोग कटिबद्ध है। सरकार की सकारात्मक सोच के कारण गौवंश के संरक्षण में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। गौसेवा, संरक्षण व संवर्धन में सरकार ने अनेक योजनाएं बनाकर उनको अमलीजामना पहनाया है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, नंदीशाला संचालक योगी दीपक चौहान, सन्नी सैनी, मनीष भारद्वाज, अनमोल वर्मा, सुमित व साहिल मौजूद थे।
Advertisement