Advertisement
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है – राकेश जैन
एस• के• मित्तल
सफीदों, सामाजिक संस्था हमारा परिवार के तत्वावधान में नगर के जेसीज भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश जैन ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मनोज दत्त शर्मा ने की। शिविर में आई डॉक्टरों की टीम ने करीब 100 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहित किया। शिविर में मुख्यातिथि राकेश जैन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। वहीं रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए। अपने संबोधन में मुख्यातिथि राकेश जैन ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी रक्त से ही पूरी की जा सकती है। रक्त की कमी नहीं रहे इसके लिए हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक हानि भी नहीं होती।
यह भी देखें:-
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने किस पार्षद को कहा ब्लैकमेलर और कैसे करता है ब्लैकमेल… चुनाव प्रचार के दौरान राकेश जैन ने किया खुलासा… देखिए लाइव वीडियो…
रक्तदान करने से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है। कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान शिविरों के आयोजन में सामाजिक संस्थाएं अपनी अहम भूमिका निभा रहीं हैं। रक्तदान के प्रति लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। शिविर में मुख्यातिथि राकेश जैन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement