हमला करने के आरोप में 8 के खिलाफ मामला दर्ज

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने हमला करने के आरोप में 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव सिंघपुरा निवासी सुरेंद्र ने कहा कि मेरे लड़के अभिषेक की पत्नी सिमरण घर पर अकेली थी। गांव की कोमल आकर गाली-गलौज करके चली गई। फिर सिमरण ने अपने पति के पास फोन करके उसे घर बुला लिया।

मांगों को लेकर स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ एवं निर्देशक स्तर के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

कुछ ही देर बाद मेरे लड़के के पास आकर कोमल गाली-गलौज करने लग गई। मेरे लड़के ने कोमल को समझा-बुझाकर उसे घर भेज दिया। उसके बाद कोमल ने अपने माता-पिता व परिवार वालों को बहकाकर मेरे व मेरी पत्नी धनपती को रात में प्लान बनाकर चोटे मारने की नियत से रामफल, रामकुमार, सतीश, प्रदीप, विकास, अतुल, कोमल व प्रेमो देवी को लेकर आई और हम पर लाठी-डण्डों व ईंटों से हमला बोल दिया।

पीएम कुसुम योजना का लाभ उठा सोलर पंप लगवाए किसान : उपायुक्त डाॅ• मनोज कुमार

इस हमले में मुझे व मेरी पत्नी को काफी चोटें आई। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से उन्हे पीजीआई रैफर कर दिया गया। ब्यान के आधार पर पुलिस आठों आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323,148,149 व 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *