Advertisement
कहा – मुठभेड़ में पकड़े बदमाश मात्र कारिंदें, करना चाहिए था एनकाउंटर
कहा- जब पुलिस नहीं सुरक्षित तो व्यापारी कैसे होगा सुरक्षित
एस• के• मित्तल
सफीदों, जींद पुलिस सफीदों के शराब व्यापारी गौरव अग्रवाल हत्याकांड के असली सरगनाओं को पकड़े अन्यथा व्यापार मंडल आंदोलनरत्त होने को मजबूर होगा। यह बात हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महावीर कम्प्यूटर ने कही। वे मंगलवार को नगर के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जींद सीआईए ने जो बदमाश मुठभेड़ में पकड़े है वे तो मात्र कारिंदें है। जींद पुलिस को इन बदमाशों का एनकाऊंटर करना चाहिए था। दरअसल इस हत्याकांड के पीछे कोई बड़ा सरगना है, जिसे पकड़े जाने की आवश्यकता है। महावीर कम्प्यूटर ने कहा कि वर्तमान दौर में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तक सुरक्षित नहीं है तो व्यापारी व आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। कल हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाशों ने पुलिस के ऊपर भी गोलीबारी की। गनीमत यह रही कि इस गोलीबारी में पुलिस का बचाव रह गया। गौरव अग्रवाल हत्याकांड के दो आरोपी को मुठभेड़ के रूप में पकड़कर पुलिस अपनी पीठ जरूर थपथपा रही है लेकिन सबसे अहम जरूरत है बदमाशों के सरगनाओं को पकडऩे की। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस की तारीफ करता है लेकिन जब तक इस हत्याकांड के सरगना नहीं पकड़े जाते तब तक ना तो व्यापार मंडल और ना ही गौरव अग्रवाल के परिवार के लोग किसी भी सूरत में संतुष्ट होंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक हफ्ते के भीतर इस हत्याकांड के सरगना पुलिस की गिरफ्त नहीं हुए तो व्यापार मंडल सफीदों व जिला जींद ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन चलाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन और पुलिस की होगी।
यह भी देखें:-
शराब व्यापारी गौरव अग्रवाल के हत्यारोपियों के पकड़े जाने पर क्या कहते हैं महाबीर कंप्यूटर… देखिए लाइव…
जिलाध्यक्ष महावीर कम्प्यूटर ने कहा कि प्रदेश में हर रोज कहीं ना कहीं व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनकर सबकुछ देख रही है। हर रोज हो रहे हत्याकांडो के कारण प्रदेश के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारी अब यह समझ चुका है कि अपराधियों को कहीं ना कहीं नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। प्रदेश के व्यापारी को जान माल की सुरक्षा की दरकार है। अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यह कह दें कि व्यापारियों की सुरक्षा उनके बस की बात नहीं है तो व्यापारी इस प्रदेश को छोड़कर यहां से कहीं ओर पलायन कर जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि बदमाशों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेकर उनका पक्का इलाज करते हुए उनका चीरा लगाए अन्यथा सरकार को आने वाले समय में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस मौके पर राईस मिलर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष जैन, व्यापार मंडल सफीदों के अध्यक्ष विजय गर्ग व युवा प्रधान हिमलेश जैन, मदन गोयल, अमित जैन, नरेश सिंगला, हरविंद्र मक्कड़ व सुशील गुप्ता मौजूद थे।
Advertisement