स्कूल की परमिशन 5वीं तक पढ़ाई जा रही थी बड़ी कक्षाएं सीएम फलाईंग की रेड़ में हुआ खुलासा

एस• के• मित्तल   
सफीदों,   सीएम फलाईंग की टीम ने उपमंडल के गांव खरकगागर के आर्यन प्राईमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। सीएम फलाईंग की एक टीम इंस्पेक्टर राजदीप सिंह के नेतृत्व में शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल यशवीर सिंह को साथ लेकर शनिवार को स्कूल में पहुंची। टीम ने स्कूल संचालक राजमल को साथ लेकर स्कूल का औचक निरीक्षण किया। स्कूल में 8 क्लास रूम, एक स्टाफ रूम, एक प्रिंसिपल का कमरा बना पाया।
इस स्कूल के मुख्य अध्यापक राजमल के अलावा 6 शिक्षक हाजिर मिले। स्कूल के मुख्य अध्यापक राजमल ने टीम को बताया कि विद्यालय में कुल 81 विद्यार्थी हैं। विद्यालय पांचवी क्लास तक मान्यता प्राप्त है। निरीक्षण के दौरान टीम को 10वीं क्लास के विद्यार्थी हाजिर मिले। टीम ने स्कूल संचालक से बच्चों का उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापकों की योग्यता प्रमाण पत्र, दाखिला प्रमुख, खारिज रजिस्टर, अपडेट प्रश्न पत्र, अध्यापकों की नियुक्ति व अनुबंध पत्र मांगा तो वह कोई कागजात टीम को उपलब्ध नहीं करवा पाया।
टीम को स्कूल में विद्यार्थियों का वार्षिक प्रमाण रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं मिला। टीम ने पाया कि स्कूल को कक्षा 5 तक की परमिशन प्राप्त है लेकिन स्कूल में उससे बड़ी कक्षाएं भी चल रही थीं। इन सब अनियमित्ताएं पाए जाने के उपरांत सीएम फलाईंग टीम के इंस्पेक्टर राजदीप सिंह ने प्राचार्य यशवीर सिंह को आगामी कार्रवाई करने के बारे में कहा। जिस पर प्राचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि वे इस सारे मामले की एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा विभाग को भेजेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!