आम नागरिकों की जिन्दगी को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए सुशासन के कार्य के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित
जींद , उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा । इस अवसर पर आम नागरिकों की जिन्दगी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई नई पहलों से संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाता है ताकि अन्य कर्मी भी उनसे प्रेरित होकर बेहतर कार्य करें। उपायुक्त ने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और सुशासन की दिशा में नई पहल करने वाले विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार मे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सम्बधित विभागांे के अधिकारियो को भी इस सम्बंध में तैयारियां करने के निर्देश दिए।