Safidon : सीआईए सफीदों ने किया दो तस्करों को किया काबू

199
Advertisement

आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए सफीदों पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दो नशा तस्करों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों नशा तस्करों को पानीपत नहर पुल पर नाका बंदी करके अफीम की खेप सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शमशेर वासी लितानी व राममेहर वासी बनभौरी के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सीआईए सफीदों इंचार्ज उपनिरीक्षक नफे सिंह ने बताया कि सीआईए सफीदों की एक टीम व्हीकल चेकिंग के दौरान खानसर चौक सफीदों पर पर मौजूद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि शमशेर सिंह वासी लितानी व राममेहर वासी बनभौरी नशीला पदार्थ लिए हुए गाड़ी वेन्यू से उरलाना की तरफ से आ रहे हैं और सफीदों होते हुए लितानी की तरफ जाएंगे। सुचना के आधार पर टीम ने तुरंत पानीपत रोड नहर पुल पर नाकाबंदी करके आने वाले व्यक्तियों की निगरानी शुरू की।
यह भी देखें:-
थोड़ी देर में एक उरलाना की तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को काबू कर टीम ने पूछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर व आगे वाली दूसरी सीट पर बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम राममेहर वासी बनभौरी बताया। सीआईए टीम ने मौका पर पंचायत अधिकारी श्री अमरेंद्र सिंह की हाजिरी में आरोपियों की तलाशी ली। तलाशी लेने पर राममेहर के पैरों में रखे हुए पॉलिथीन से 1 किलो 520 ग्राम अफीम व शमशेर की सीट के नीचे रखे हुए पॉलिथीन से 1 किलो 520 ग्राम वजनी अफीम प्राप्त की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत थाना शहर सफीदों में मामला दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
Advertisement