510 ग्राम अफीम की बरामद
एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए नरवाना पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक नशा तस्कर काबू करने में सफलता प्राप्त की है।
नशा तस्कर को गांव दनौदा खुर्द के नजदीक से काबू किया है और उसके पास से 510 ग्राम अफीम बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनील कुमार उर्फ मिली वासी दनोदा खुर्द के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में सीआईए नरवाना की एक टीम बस अड्डा दनौदा पर मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि अनिल कुमार उर्फ मिली वासी दनौदा खुर्द जो अफीम तस्करी का धंधा करता है इस समय अफीम बेचने के इरादे से बाईपास पर खड़ा है। सुचना मिलते ही सीआईए टीम ने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाकर दनौदा बाईपास पर रेड की।
Internet Media पर विदेशी महिला से की दोस्ती, फिर यूं डालर के चक्कर में लुटा दिए 4 चार लाख रुपये
वहां एक संधिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। सीआईए टीम ने शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। मौका पर आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जा से 510 ग्राम अफीम बरामद हुई। सीआईए टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 17/61/85 NDPS एक्ट थाना सदर नरवाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।