सीआईए टीम ने किया अवैध ठेका देसी शराब सहित एक काबू

501
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद,     शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए जींद पुलिस को अवैध ठेका देसी शराब सहित एक युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी दूध की डेरी का काम करता है और उसी की आड़ में अवैध शराब बेचने का काम कर रहा था। आरोपी के पास से 104 बोतल ठेका देसी शराब बरामद की गई है। आरोपी की पहचान रणधीर सिंह पुत्र हरिराम वासी डेहा पत्ती उझाना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सीआईए नरवाना की एक टीम HC रमेश के नेतृत्व में गांव उझाना के बस अड्डा के नजदीक गस्त पर थी  कि सीआईए टीम को मुखबरी मिली की डेरा बाबा खाक नाथ मंदिर के पास एक व्यक्ति दूध की डेयरी की आड़ में शराब बेच रहा है।
यह भी देखें:-
बीजेपी प्रैस प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल को सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर सुनिए… 
सीआईए टीम ने तुरंत उक्त दूकान पर रेड की तो एक युवक दुकान से निकलकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने मौका पर दुकान की तलाशी ली तो दुकान से 36 बोतल, 18 अधे व 50 पव्वे अवैध शराब देशी ठेका बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
Advertisement