सिवानामाल में शराब के ठेके से लुटी नकदी, मामला दर्ज

217
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,    सफीदों पुलिस ने गांव सिवानामाल में शराब के ठेके से नकदी व शराब लूटने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव जागसी (सोनीपत) निवासी रविंद्र व सुनील ने कहा कि हमारा गांव सिवानामाल में एक शराब का ठेका है। हमारे इस ठेके पर सफीदों का रणबीर सिंह बतौर सैल्जमैन काम करता है। 15 जनवरी को सरकार की हिदायतों के तहत शाम के 6 बजे सेल्जमैन रणबीर सिंह शराब के ठेके को बंद करके ठेके के अंदर ही अपनी चारपाई पर लेटा हुआ था कि इसी गांव का अनिल ठेके पर आया और आते ही ठेके के बंद शटर पर लात मारनी शुरू कर दी।
यह भी देखें:-
23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जयंती को लेकर बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में सांसद रमेश कौशिक ने क्या कहा… सुनिए… 
उसने गालिया देते हुए जबरदस्ती से ठेके का शटर खुलवा लिया और रणबीर के साथ मारपिटाई करके गल्ले से 1800 रूपए नकद व वाईट ब्लू शराब की एक बोतल जबरदस्ती से लुट ली। सेल्समैन रणबीर ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने रणधी को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement