एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के हाट रोड़ स्थित सिटी थाना में बुधवार को शहीदी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने की। इस मौके पर सिटी थाना के पूरे स्टाफ ने शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित करके नमन करते हुए सेल्यूट किया। अपने संबोधन में सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह को फांसी की सजा दी गई थी। हमें भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। जिस खुली हवा में अमन-चैन से हम आजादी की सांस ले रहे है यह सब उन वीर शहीदों की कुर्बानी का ही परिणाम है।
यह भी देखें:-
जींद रोड मलार जयपुर के पास दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत… स्विफ्ट गाड़ी में सवार पांच घायल… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखिए लाइव…
जिस प्रकार शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव ने हंसते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी उसी प्रकार हर युवा का कर्तव्य बनता है कि वह अपने देश के प्रति निष्ठावान रहकर किसी भी क्षेत्र में देश की सेवा करें। उन्होंने कहा कि भारत एक महान देश है। यह देश उन वीरों की कर्मभूमि रही है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
YouTube पर यह भी देखें:-