एस• के• मित्तल
सफीदों, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री रमेश चंद्र कौशिक सोमवार को सफीदों हलका के कई गांवों का दौरा करेंगे। इस दिन वे लाखों रुपए की लागत से बनने वाली कई विकास कार्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। यह जानकारी सफीदों की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल ने दी। बीडीपीओ ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार सांसद रमेश कौशिक सफीदों के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डी प्लान के तहत बनने वाली लाइब्रेरी की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे 11 बजे सिंघाना गांव में बस स्टैंड पर बनने वाले शेड का निर्माण, वही गांव में बनने वाले बारात घर, दो स्वागत गेट, सामान्य श्मशान घाट का रास्ता पक्का व चारदीवारी, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। इसी प्रकार हलका के गांव शरणा खेड़ी में भक्ति योग आश्रम व रामनगर गांव में जरनल चौपाल का निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।
गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…
गली में पेशाब करने से रोकने के लिए को लेकर गेट लगाने का हुआ विरोध… देखिए लाइव रिपोर्ट…