समाधान शिविर के दूसरे चरण में अब तक 813 शिकायतें दर्ज, 407 शिकायतों का हुआ निपटारा : उपायुक्त

17
Advertisement

जन विश्वास को बढ़ा रहे समाधान शिविर

जींद, हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इसी कड़ी में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 29 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य और आर्थिक सहायता से संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर से शुरू हुए समाधान शिविर के दूसरे चरण में अब तक 813 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इनमें से 407 शिकायतों का निपटारा किया गया है, जबकि 79 शिकायतों को पुनः खोलकर कार्रवाई शुरू की गई है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिन मामलों में फिजिकल वेरिफिकेशन की आवश्यकता है, उसे प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। वहीं, जिन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर संभव नहीं है, उन्हें संकलित कर चंडीगढ़ भेजा जाएगा।
शिविर के दौरान कई नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। गांव मुआना के जितेंद्र ने परिवार पहचान पत्र में अपने पिता की आय कम करवाने का अनुरोध किया। इसी तरह, गांव जाजवान के शमशेर ने भी माता पिता की आय काम करवाने के लिए और जीवनपुर के सतीश ने भी फैमिली आई डी मे अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करवाने की समस्याएं दर्ज कराईं। उपायुक्त ने इन सभी मामलों पर तुरंत संबंधित विभागों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित निपटान कर सरकार के प्रति विश्वास को मजबूत करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए और प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए समाधान शिविर नियमित रूप से प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालयों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान एसडीएम सत्यवान मान, सीटीएम आशीष देशवाल, डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement