सफीदों शहर समेत अनेक गांवों में टूटी सड़कों पर फूल लगाकर विधायक सुभाष गांगोली ने सरकार पर कसा तंज

261
Advertisement

कहा – सरकार सफीदों हलके के साथ बरत रहीं है भेदभाव

एस• के• मित्तल
सफीदों,      सफीदों शहर व क्षेत्र के गांवों में टूटी सड़कों को लेकर सफीदों के कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली ने सोमवार को अजीबोगरीब प्रदर्शन करते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया। विधायक सुभाष गांगोली ने टूटी हुई सड़कों में रंगबिरंगे फूल लगाकर सरकार पर तंज कसा। विधायक सुभाष गांगोली ने सफीदों शहर के पानीपत रोड़ व कन्या कालेज रोड़ के साथ-साथ गांव भिड़ताना, कालवा, धड़ौली, पिल्लूखेड़ा मंडी, जामनी, खेड़ा खेमावती व हाट में जाकर टूटी हुई सड़कों के बीच में फूल लगाए व सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में विधायक सुभाष गांगोली ने कहा कि जींद जिला में हरियाणा सरकार द्वारा 70 सड़कें बनाई गई लेकिन सफीदों में एक भी सड़क नहीं बनवाई गई। सफीदों में विपक्ष का विधायक होने के कारण सरकार द्वारा सफीदों क्षेत्र की जनता के साथ लगातार भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछली बार विधानसभा सत्र में सफीदों क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों व सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी का मुद्दा उठाया था। जिस पर उन्हे एक सप्ताह का समय देते हुए यह गया था कि इस समयावधि में सभी सड़कें ठीक कर दी जाएंगी और अस्पताल में नए डॉक्टरों की तैनाती कर दी जाएगी लेकिन इस समयावधि को बीते 6 माह से अधिक हो चख्ुका है लेकिन ना तो सड़कें ठीक हुई और ना ही अस्पतालों में डाक्टरों की कमी पूरी हुई। उन्होंने कहा कि सरकार सफीदों हलके के साथ सदैव वायदाखिलाफी करती आई है। सरकार ने विकास व रोजगार के मामले में सफीदो इलाके को पीछे कर दिया है तथा उसका दुष्परिणाम यहां की जनता और युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।
यह भी देखें:-

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने किस पार्षद को कहा ब्लैकमेलर और कैसे करता है ब्लैकमेल… चुनाव प्रचार के दौरान राकेश जैन ने किया खुलासा… देखिए लाइव वीडियो…

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि ने किस पार्षद को कहा ब्लैकमेलर और कैसे करता है ब्लैकमेल… चुनाव प्रचार के दौरान राकेश जैन ने किया खुलासा… देखिए लाइव वीडियो…

उन्होंने कहा कि सफीदों के राजकीय कन्या कॉलेज में इस क्षेत्र की करीब 1500 बेटियां पढ़ती हैं और इस टूटी हुई सड़क व उसमें खड़े गंदे पानी के कारण उन्हे आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार इन कन्याओं की भी कोई सुध नहीं ले रही है। सफीदों में हालात ये हैं कि सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है। इसके अलावा सफीदों का पानीपत रोड़ बहुत बुरी अवस्था में है। इस मार्ग पर पानीपत, असंध, जींद व हिसार आने-जाने के लिए हजारों वाहन यहां से होकर निकलते है लेकिन वह बुरी तरह से टूटा हुआ है। विधायक ने कहा कि वे इस मामले को फिर से विधानसभा सत्र में उठाएंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 22 मार्च तक इन सड़कों का निर्माण नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement