Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्म चोर गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। दो दिन पहले पिल्लूखेड़ा के के हाडवा गांव के खेतों में स्थापित 25 केवीए क्षमता का बिजली ट्रांसफार्मर चुरा लिया गया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पिल्लूखेड़ा उपमंडल अभियंता साहब सिंह ने बताया कि इस गांव के किसान धर्मबीर के खेत में यह ट्रांसफार्मर स्थापित था जिसके चोरी हो जाने से निगम को 67260 रुपए का नुकसान हुआ है।
अब कल मुवाना गांव के हरि सिंह के खेत से 25 केवीए क्षमता का बिजली ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया है। निगम के सबर्बन उपमंडल अभियंता विक्रम सिंह ने सदर थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Advertisement