सरकारी बस में से सवारियां उतारकर अपनी प्राईवेट बस में बैठाई
रोकने पर दी गालियां व जान से मारने की धमकी, रोडवेज ड्राईवर ने पुलिस को दी शिकायत
एस• के• मित्तल
सफीदों, प्राइवेट बस ड्राइवर के द्वारा हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर के साथ मारपीट की कोशिश करने, जान से मारने की धमकी देने और काफी दूर तक घसीटकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीडि़त रोडवेज ड्राईवर मुकेश कुमार ने सफीदों पुलिस में शिकायत दी है। रोडवेज डिपो सफीदों के प्रबंधक विरेंद्र स्वामी बताया कि सुबह करीब सवा 8 बजे हरियाणा रोडवेज की बस अपने निर्धारित रूट असंध के लिए बूथ पर लगी थी कि पानीपत से प्राइवेट बस आई और उसने सरकारी बस के आगे अपनी बस खड़ी करके सवारियों को आवाज लगाकर रोड़वेज की बस से उतारकर अपनी बस में बैठा लिया। जिसका मौके पर मौजूद बस ड्राइवर मुकेश कुमार ने विरोध किया तो प्राइवेट बस के ड्राइवर ने उसके साथ गाली-गलौज की तथा हाथापाई व मारपीट करने की कोशिश की। इसके अलावा प्राईवेट बस के ड्राईवर से बात करने के लिए रोडवेज ड्राईवर मुकेश कुमार बस की खिड़की पकड़कर खड़ा था कि उसे प्राईवेट बस के ड्राइवर ने बस को भगा लिया तथा ड्राईवर मुकेश को खानसर चौंक तक घसीटता हुआ ले गया। जिस पर अन्य रोड़वेज कर्मचारी अपनी बाइकों पर सवार होकर खानसर चौंक तक बस का पीछा किया और वहां से ड्राइवर को छुड़वाया।
यह भी देखें:-
दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…
दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…
वहीं ड्राइवर मुकेश ने बताया की मना करने के बावजूद वह नहीं माना और उसने सवारियां रोडवेज बस से उताकर अपनी प्राइवेट बस में बैठा ली। जब विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने की कोशिश की। मैं उसको रोकने के लिए ड्राइवर साइड खिड़की के पास गया तो उसने खिड़की से मेरे को पकड़ लिया और बस को भगा लिया। अगर मेरा हाथ छूट जाता तो मैं गिरकर बस के नीचे भी आ सकता था जिससे मेरी जान भ्भी जा सकती थी। उसने खानसर चौंक पर जाकर बस रोकी और मेरे ऊपर डंडे-बिंडो से वार करने की कोशिश की गई। बहरहाल सफीदों पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही थीं।
YouTube पर यह भी देखें:-