Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने नगर के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रांगण में ब्रांच प्रधान जितेंद्र भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक में प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने बताया हरियाणा कर्मचारी महासंघ द्वारा प्रस्तावित 23 व 24 फरवरी की हड़ताल में सफीदों जन स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने हरियाणा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा सरकार जल्द से जल्द कर्मचारियों की मांगे माने अन्यथा कर्मचारियों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
YouTube पर यह भी देखें:-
उन्होंने सरकार से मांग की कि श्रम कानूनों को वापिस लिया जाए, पुरानी पेंशन पद्धति बहाल हो, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, एक्सग्रेशिया नीति को बिना शर्त लागू किया जाए, नियमित भर्ती करके सभी पदों को भरा जाए, जन स्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवैल पंचायतों को न देकर विभाग के पास ही रखे जाए, कर्मचारियो को मेडिकल कैशलेस सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने साफ किया कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानती है तो आगामी 23 व 24 फरवरी को कर्मचारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व हड़ताल करेंगे।
Advertisement