सफीदों के वार्ड 14 के उपचुनाव में होगा तिकौना मुकाबला

5
Advertisement

सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों के वार्ड नंबर 14 के उपचुनाव में गहमागहमी तेज हो गई है और प्रत्याशियों ने वोटरों से घर-घर जाकर संपर्क साधना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों के आधार पर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि वार्ड में कुल 1384 मतदाता हैं। इस उपचुनाव में तीन उम्मीदवारों में ज्योति देवी, अजीत कुमार व नीरू कुमार शामिल हैं। किसी के द्वारा भी नामांकन वापिस नहीं लिए जाने के बाद इस वार्ड में तिकोना रौचक मुकाबला हो गया है। बहरहाल यह नहीं कहा जा सकता कि कौन इस चुनाव में जीत हासिल करेगा। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार कोई पहला चुनाव नहीं लड़ रहे है। अजीत कुमार वर्ष 2022 के नगरपालिका चुनाव में भी इस वार्ड से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन वे हार गए थे। इस वार्ड में रामभरोसे ने जीत हासिल की थी। वहीं ज्योति देवी ने भी वर्ष 2022 में ख्पालिका चेयरपर्सन का चुनाव लड़ चुकी हैं। साथ ही तीसरे उम्मीदवार नीरू कुमार की धर्मपत्नी वर्ष 2016 से 2022 तक पार्षद रह चुकी हैं। गौरतलब है कि यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। चुनाव में खड़े हुए तीनों उम्मीदवार अलग-अलग जातियों से संबंध रखते हैं। इस चुनाव में जातिय फैक्टर भी बड़ा काम करने वाला है। तीनों उम्मीदवारों की जातियों को छोड़कर जनरल व बीसी समाज की वोटर किसी भी उम्मीदवार की जीत या हार का फैसला तय करेंगे। बता दें कि यह उपचुनाव आगामी 2 मार्च को होगा।

यह भी देखें :-

विज्ञान का जादू : JD School में छोटे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का परिणाम : साइंस एग्जीबिशन” देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/DKlb1oozFvU?si=DeLV7gXhpEthov8D

Advertisement