एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए दो लोगों को काबू किया है। पुलिस ने दोनों के ख्खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए है। पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि बागडू कलां गांव का सुरेश गांव में सरेआम सट्टा खाईवाली का धंधा करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड करके सुरेश को सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए पकड़ा।
यह भी देखें:-
सडक हादसा में दो बाइक सवार घायल… देखी लाइव रिपोर्ट… https://fb.watch/aF7pjedH8M/
पुलिस ने उसके पास से 6080 रूपए की नकदी भी बरामद की है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वार्ड 15 सफीदों का कर्मबीर सरेआम सट्टा खाईवाली का कार्य कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की तो कर्मबीर मौके पर सट्टा खाईवाली करता पाया गया। पुलिस ने उसे काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2200 रूपए की नकदी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।