Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने सरेआम सट्टा खाईवाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू किया है जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची व खाईवाली की राशि 2610 रूपए बरामद किए गए। पकडे गए आरोपी की पहचान कृष्णलाल निवासी सफीदों के रुप में हुई है।
यह भी देंखे:-
सीआईए सफीदों इंचार्ज उप-निरीक्षक नफे सिंह ने इस बारे में बताया कि उनकी टीम आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुराना बस अड्डा सफीदों पर मौजूद थी कि एएसआई रणबीर सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कृष्ण लाल अपने मकान के सामने लाईट की रोशनी में सट्टा लगा रहा है। जिस सूचना पर टीम द्वारा तुरंत रेड की गई व आरोपी को काबू किया। पुलिस ने आरोपी से सट्टा पर्ची व खाईवाली की रकम 2610 रुपए बरामद किए। पुलिस नेआरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement