संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति गायब

129
Advertisement
एस• के• मित्तल     
सफीदों,         सफीदों पुलिस ने एक हैचरी व्यवसायी के संदिग्ध हालातों में गायब होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंटा कालोनी सफीदों निवासी अनुदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गांव बडौद में हैचरी लगाई हुई है।
उसका बडा भाई मनदीप गत 25 अगस्त शाम को गाड़ी लेकर हैचरी के लिए निकला था। जिसके बाद वह न तो हैचरी में पहुंचा और न ही घर वापस लौटा। उसके भाई के मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। शहर थाना सफीदों पुलिस ने अनुदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है।
Advertisement