संकीर्तन भवन में हुआ 108 सामूहिक सुंदरकांड का पाठ

17
सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करते हुए श्रद्धालुगण
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर की गुरूद्वारा कालोनी स्थित श्री हरि संकीर्तन भवन में नववर्ष के उपलक्ष्य में 108 सामूहिक सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पं. राममेहर शास्त्री ने विधिवत पूजा-अर्चना करवाने के उपरांत सुंदर काण्ड का पाठ शुरू करवाया। भजन मंडली व श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। अपने संबोधन में पं. राममेहर शास्त्री ने कहा कि इस कलियुग में सुंदरकांड के पाठ का बहुत महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी चिरंजीवी हैं और वह कलयुग के देवता हैं। ऐसे में सुंदरकांड का पाठ करने से प्रभु श्री राम और हनुमान जी दोनों प्रसन्न होते हैं। साथ ही इस कांड का पाठ करने से व्यक्ति को बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। सुंदरकांड का पाठ करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है। जो व्यक्ति नियमित सुंदरकांड का पाठ करता है उसके जीवन में कभी कोई परेशानी नहीं आती है। जो लोग सुंदरकांड का पाठ कर नहीं सकते हैं, उन्हें सुंदरकांड सुनना चाहिए। सुंदरकाण्ड के पाठ के उपरांत भजन संकीर्तन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

Advertisement