श्री सतनारायण मंदिर में सुंदरकांड पाठ आज

16
जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रधान राकेश गोयल
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर की पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर में आज बुधवार को सामूहिक श्री सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रधान राकेश गोयल भोला ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज की असीम अनुकम्पा से नववर्ष के उपलक्ष्य में 1 जनवरी को 2:30 बजे मंदिर प्रांगण में 108 सामूहिक सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। सुंदरकांड के पाठ के उपरांत भजन-संकीर्तन भी होगा। उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे सुंदर काण्ड के पाठ में भाग लेकर हनुमान जी का आशीर्वाद ग्रहण करें।

Advertisement