एस• के• मित्तल
सफीदों, धार्मिक संस्था श्रीराम राज सेवा मंडल के तत्वावधान में नगर में रविवार को पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर प्रांगण से पहली श्री हनुमान यात्रा निकाली गई। यात्रा प्रारंभ से पूर्व हनुमान स्वरूपों को सिंदूर से सजाया गया और उसके उपरांत आरती करके प्रसाद वितरित किया गया
इस मौके पर समाजसेवी महावीर तायल ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। रास्ते में श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान का आशीर्वाद ग्रहण किया। अपने संबोधन में महावीर तायल ने कहा कि भगवान श्रीराम के परमभक्त श्री हनुमान जी को संकट हरने, बुराई के खिलाफ जीत हासिल करने, अपने भक्तो को सुरक्षा प्रदान करने एवं परम शक्तिशाली देवता के रूप में पूजा जाता है। हिन्दू धर्म में प्राचीनकाल से ही भगवान के स्वरूपो की पूजा-अर्चना चलती आ रही है।
हनुमान जी इस कलियुग के जीवित देवता है तथा संकटों को हरणें वाले है। हनुमान जी से सच्चे दिल से कुछ भी मांग लो वो इंसान की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं।