श्मशान घाट में चिता की राख से मिला शव: शरीर पर एक कपड़ा नहीं, हत्या की आशंका; कुरुक्षेत्र पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

63
Quiz banner
Advertisement

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पेहोवा में गांव थाना के श्मशान घाट में 30 साल के युवक का शव मिला है। नग्न अवस्था में शव चिता की राख के बीच पड़ा था। मृतक की शिनाख्त सोनू के रूप में हुई, जो इसी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने सोनू की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने इत्तेफाकिया केस दर्ज करके पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

श्मशान घाट में चिता की राख से मिला शव: शरीर पर एक कपड़ा नहीं, हत्या की आशंका; कुरुक्षेत्र पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

रात 10 बजे घर से गया था सोनू
पदम ने बताया कि उसका छोटा भाई सोनू शुक्रवार रात करीब 10 बजे घर से गया था, मगर सुबह तक भी वह घर नहीं लौटा। सुबह सूचना मिली कि सोनू का शव श्मशान घाट में नग्न अवस्था में पड़ा है। उसके कपड़े पास में ही पड़े थे। मौके पर पहुंच कर उसने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज की।

पैनल से कराया गया पोस्टमार्टम
गुमथला गढू चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस विसरा भी केमिकल जांच के लिए चंडीगढ़ लैब भेजेगी। सोमवार तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी कार्रवाई करेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.फरीदाबाद में OYO में बुला युवक से कुकर्म: दोस्त ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला 3 साथियों संग की वारदात; होटल से छलांग लगा बचाई जान

.

Advertisement