भाई की शिकायत पर मामला दर्ज
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव मुआना में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव खरक खुर्द (भिवानी) निवासी संजय कुमार ने कहा कि मेरी बहन नितू की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व गांव मुआना निवासी गौरव के साथ हुई थी। जब से शादी हुई तब से गौरव व उसके माता-पिता कभी दहेज को लेकर व कभी काम को लेकर तो कभी चरित्र के बारे में बार-बार प्रताडित करते थे।
सफीदों, उपमंडल के गांव मुआना में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव खरक खुर्द (भिवानी) निवासी संजय कुमार ने कहा कि मेरी बहन नितू की शादी लगभग 6 वर्ष पूर्व गांव मुआना निवासी गौरव के साथ हुई थी। जब से शादी हुई तब से गौरव व उसके माता-पिता कभी दहेज को लेकर व कभी काम को लेकर तो कभी चरित्र के बारे में बार-बार प्रताडित करते थे।
इस बारे में मेरे परिवार के मौजिज व्यक्ति गौरव व इसके माता-पिता को समझाने के लिए आए। इसके बाद भी गौरव व उसके माता-पिता के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया। 17 मई को सुबह 6 बजे मेरी बहन नीतु का फोन आया कि मेरा पति गौरव व मेरी सास व ससुर सब मिलकर मुझे मारने का प्लान बना रहे है और मुझे यहां से ले जाओं। मैं गांव के मौजिज आदमियों को लेकर मेरी बहन को लाने के लिए चला तो रास्ते में मेरे जीजा गौरव का फोन आया कि नीतू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब हम मौके पर पहुंचे तो मेरी बहन जमीन पर मृत अवस्था में मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 304बी, 34, 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।