विद्यालय में हुआ सीडब्ल्यूएसएन जागरूकता शिविर

27
कार्यक्रम में मौजूद स्कूल स्टाफ व गण्यमान्य लोग
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिव्यांग बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्रपाल सिंह ने किया। इस शिविर में शिक्षक राजेश कुमारी, गुरनाम सिंह, सुमन व मोहित विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों, अभिभावकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। शिविर में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम और सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ-साथ बच्चों के लिए शैक्षिक अनुभवों और सुविधाओं को ओर अधिक सुलभ बनाने के उपाय सांझा किए गए। प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि यह शिविर जागरूकता बढ़ाने और समावेशी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से बेहद सफल रहा। विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए शैक्षणिक वातावरण को सकारात्मक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है और इस कार्य में हम सबको मिलकर भागीदारी करनी होगी।

यह भी देखें :-

JD School के इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टीविस्टी में बच्चों ने दिखाया दम। देखिए लाइव

Advertisement