Advertisement
विद्यालय में एनएसएस कैंप का हुआ शुभारंभ
एस• के• मित्तल
सफीदों, शहीद सूबे सिंह राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में शनिवार को 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारम्भ किया गया। कैंप का शुभारंभ हरियाणा कलां परिषद हिसार मंडल के अतिरिक्त निदेशक एवं सुप्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार महाबीर गुड्डू ने बतौर मुख्यातिथि किया। स्कूल के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने मुख्य अतिथि का बुके देकर अभिनंदन किया। अपने संबोधन में महावीर गुड्डू ने कहा कि एनएसएस कैंपो की आज के समय में महती आवश्यकता है। एनएसएस के माध्यम से बच्चे काम करना सीखते तो हैं ही उसके साथ-साथ उनमें आपसी सहयोग व राष्ट्र भावना भी पैदा होती है। अपने संबोधन में प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों को एनएसएस शिविरों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर टेकराम, बलजीत लांबा विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement