Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सफीदों ने सरकार के सम्मुख स्कूलों को जल्द खोलने की मांग रखी है। एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष हवा सिंह खैंची ने सरकार से आग्रह किया कि अभिभावकों की जन भावनाओं को समझते हुए, विद्यार्थियों के हितों व उनके भविष्य को देखते हुए स्कूलों को तुरंत खोलने की इजाजत दे देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब कोरोना की लहर काफी कमजोर है तथा देश में कोरोना के केस निरंतर घट रहे हैं। बच्चों को स्कूल में आने-जाने पर कोई बड़ी दिक्कत नहीं है क्योंकि बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्य स्कूलों ने लगभग पूर्ण करवा लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर में केवल शिक्षण संस्थान बंद हैं। शिक्षण संस्थानों के अलावा सिनेमा हाल, बार, शराब के ठेके, दूसरे बड़े संस्थान व दुकानें खुली हुई हैं। बच्चे आनलाइन पढ़ाई पूरी सफलतापूर्वक नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा काफी गरीब अभिभावक एंड्रायड फोन खरीद नहीं पा रहे हैं और जिन्होंने खरीद लिए वे प्रतिमाह नेट का रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का हवाला देकर बार-बार स्कूलों को बंद करने से पढ़ाई का बहुत अधिक नुकसान हुआ है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए सरकार को स्कूलों को खोलने के विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए।
Advertisement