एस• के• मित्तल
सफीदों, विद्यार्थियों की यूएमसी बनाने का एवीएस संगठन ने अपना विरोध जाहिर किया है। संगठन के अध्यक्ष अजीत पाथरी ने कहा कि ऑनलाइन एग्जाम को लेकर सीआरएसयू यूनिवर्सिटी और सभी कॉलेज में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया तो यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन एग्जाम करवाए लेकिन सीआरएसयू ने जानबूझकर 10000 से ऊपर छात्रों की यूएमसी बना दी है।
यूनिवर्सिटी ने पहले से ही प्री प्लानिंग करके छात्रों की यूएमसी बनाई और उन पर दबाव बनाने का पूरा प्रोपेगेंडा रचा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीआरएसयू ने विद्यार्थियों की यूएमसी नहीं हटाई तो संगठन विरोध स्वरूप सड़कों पर उतरेगा तथा सीआरएसयू की तालाबंदी भी करेगा।
यह भी देखें:-
पायनियर स्कूल के बच्चों के लिए गीता यूनिवर्सिटी की डॉ• प्रेरणा डावर ने कह दी बड़ी बात… जानने के लिए देखें लाइव…
इस मौके पर रोहित शर्मा, पवन बुढ़ाखेड़ा, रितेश, लाला, सागर, अवनीत, प्रवीण, साहिल, मोहित, अंकित, अमित, स्वीटी, तमन्ना, नीतू, रितु, सुमित शर्मा, सुमित, सागर, रितेश, सचिन, प्रिंस, अरुण शर्मा, नितिन, अंकित, शीतल, मनीषा व अनुज मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-