विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों से हुई लाखों की ठगी

24
Advertisement

दो अलग-अलग मामले दर्ज

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में पुलिस को ईशु व उसके पिता संजय शर्मा निवासीगण वार्ड नंबर 17, रामपुरा रोड़ सफीदों के खिलाफ शिकायत देकर रहड़ा मौहल्ला सफीदों निवासी संजय कुमार ने कहा कि उसकी दुकान पर दोनों आरोपी आया-जाया करते थे। दोनों ने उसे विश्वास दिलवाया कि वे उसके बेटे प्रवीन कुमार को अमेरिका में विजा लगवाकर भेज देंगे। इस काम पर करीब 42 लाख रूपए खर्च आएगा। उसके बाद ईशु ने उसके बेटे का पासपोर्ट, फोटो व अन्य दस्तावेज ले लिए। इसके बाद अगस्त 2024 ने आरोपी ईशु कहने लगा कि उनका काम बन गया है और 15 लाख रूपए दे दो। जब हमने कहा कि पैसे तो जहाज में बैठने के बाद देने हैं, जिस पर उसने कहा कि अमेरिका की जिस कंपनी में काम की बात की गई है। वहां पर कागजात आदि तैयार करवाने के लिए पैसे पहले मांग रहे हैं। हम उसकी बातों में आ गए और 30 अगस्त 2024 को ईशु हमारी दुकान 15 लाख रूपए नकद ले गया। कुछ दिनों बाद आरोपी ईशु ने हमें बताया कि सारा काम बन गया है और प्रवीन कुमार का विजा लग गया है। सितम्बर के पहले हफ्ते में ईशु ने हमारी दुकान पर आकर अपने मोबाईल में उसके बेटे का विजा दिखाया और कहा कि चलने की तैयारी करो। हमें विदेशी करंसी की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए उसने 2,70,000 रूपए मांगे। इसके बाद उसने बताया कि उसके बेटे की जहाज की टिकट 7 सितम्बर 2024 की है और 6 सितम्बर 2024 को बाद दोपहर वह अपनी गाड़ी में बैठाकर बेटे प्रवीन कुमार व छोटे लड़के  अर्जुन सैनी को दिल्ली एयरपोर्ट ले गया। उसी दिन उसने 2,70,000 रूपए करंसी बदलने के नाम के ले लिए। दिल्ली जाकर उसने उसके बेटे का पासपोर्ट व 500 डॉलर दे दिए। जहाज में बैठने के लिए एयरपोर्ट के अंदर भेजा परंतु जब उसका बेटा एयरपोर्ट के अंदर चैकइन से पहले ही उसने उसके बेटे को फोन करके कहा कि जहाज की टिकट टैक्निकल कारणों से रद्द हो गई है और तुम वापिस आ जाओ। उसका बेटा ऐयरपोर्ट से बाहर आ गया। जिसके बाद उसने उसके बेटे को कई दिनों तक दिल्ली में रखा और बहाना बनाता रहा कि एक-दो दिन में ऐयर टिकट बनने पर अमेरिका भेज देंगे परन्तु उसने कोई ऐयर टिकट नहीं बनवाई। जिसके बाद उसने उसके बेटे को कहा कि तुम अभी वापिस घर चले जाओ और टिकट जब बनेगी तो मैं तुम्हे बुला लुंगा। जिसके बाद 9 सितंबर 2024 को में दिल्ली अपने बेटे को लेने के लिए आ गया। आरोपी ने उसके बेटे प्रवीन कुमार का पासपोर्ट व डॉलर अपने पास रख लिए। उसके बाद ना तो उसके लड़के को अमेरिका भेजा और ना ही उनकी रकम वापिस की। इसके अलावा उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 420, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में शिव कालोनी सफीदों निवासी मेजर सिंह ने कहा कि वह हरियाणा पुलिस एएसआई के पद पर कार्यरत है। उसकी मुलाकात गांव ढाठरथ निवासी रामनारायण शर्मा उर्फ सेठी से हुई थी। मुलाकात के दौरान उसने कहा कि वह एक आदमी को जानता है जो लड़को को विदेश भेजने का काम करता है। उसकी पहले भी विदेश भेजने के लिए मुम्बई वाले जोगिंद्र ओबान से डील हुई है। फिर रामनारायण ने उसकी बात जोगिंद्र ओबान से फोन पर करवाई थी। उसने कहा वह उसके लड़के सतनाम सिंह को 20 लाख रूपए में यूएसए भेज देगा। हमारी डील 15 लाख रुपए में तय हो गई। जोगिंद्र ओबान ने कहा कि वह उसके खाते में 2 लाख रुपए पहले डाल दे और बाकी के बचे 13 लाख रुपए वीजा आने के बाद दे देना। उसने कहा कि वह उसके बेटे को 25 मार्च 2023 तक अमेरिका भेज देगा। अगर नहीं भेज सका तो उसके बेटे सतनाम सिंह के सभी दस्तावेज व वसूलशुदा राशी वापिस लौटा देगा। रामनारायण शर्मा उर्फ सेठी व जोगिंद्र ओबान की बातों में आकर उसने जोगिंद्र ओबान के खाते में 2 लाख रुपए डाल दिए। उसकी जोगिंद्र ओबान से व्हाट्सएप पर लगातार बातचीत होती रही और वह उसके बेटे को यूएसए भेजने का विश्वास दिलाता रहा लेकिन वह उसे अमेरिका का वीजा नहीं दिला सका। फिर उसने जोगिंद्र ओबान ने अपने पैसे वापिस मांगे तो उसने 25-25 हजार रूपए अप्रैल व मई 2023 में लौटा दिए लेकिन बाकी के बचे 150000 रुपए वापिस नहीं लौटाए। जब उसने बचे हुए पैसे वापिस मांगे तो उसने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।

यह भी देखें :-

JD School के इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टीविस्टी में बच्चों ने दिखाया दम। देखिए लाइव

Advertisement