विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में राजकीय विद्यालय ने लहराया परचम

151
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,   नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों ने खण्ड स्तरीय विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने सुंदर-सुंदर मॉडल प्रस्तुत करके अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पर रहे प्राचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह ने लक्ष्य, प्रत्यक्ष, मयंक यादव, आदित्य, पारस और जसन को पुरस्कृत किया।
प्राचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ती है और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है। इस अवसर पर सुरेश कुमार, हरिओम, तेजवीर शर्मा, सुरेन्द्र दुग्गल, प्रेमप्रकाश, राजेश कुमार व अजीतपाल विशेष रूप से मौजूद थे
Advertisement