विजयपाल सिंह ने सीएम की सफीदों रैली को लेकर बहाया पसीना

258
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह ने आगामी 3 अप्रैल को सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होने वाली सीएम मनोहर लाल की रैली को लेकर वीरवार को जमकर पसीना बहाया। विजयपाल सिंह ने उपमंडल के गांव रजाना कलां, रजाना खुर्द, लुदाना, भिड़ताना, धडौली, पिल्लुखेड़ा, अमरावली खेड़ा, ढाठरथ, मांडी खुर्द, मोहम्मद खेड़ा, खरकगादिया, बनिया खेड़ा व आदर्श कॉलोनी सफीदों के घर-घर जाकर ग्रामीणों को रैली का निमंत्रण दिया। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक कलीराम पटवारी व भाजपा नेता सुरेश कौशिक विशेष रूप से मौजूद थे। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने एडवोकेट विजयपाल सिंह का जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि यह बड़ा सुनहरी अवसर है कि सीएम मनोहर लाल खुद सफीदों पहुंचकर पूरे जींद जिले को विकास कार्यों की सौगातें देंगे।
यह भी देखें:-

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

 

उन्होंने कहा कि शहर की तर्ज पर गांवों का विकास करना भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की प्रदेश सरकार अंत्योदय को आधार मानकर काम कर रही है। जिसका फायदा यह हो रहा है कि पंक्ति में अंतिम छौर पर खड़े व्यक्ति तक भी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement