Safidon : वर्कशॉप से सिलेण्डर चोरी का मामला दर्ज

245
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     नगर के ताराबस्ती स्थित एक वर्कशॉप से सिलेण्डर, उसका पाईप व रेगुलेटर चोरी होने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव रामपुरा निवासी गुरूलाल ने कहा कि उसने सफीदों की ताराबस्ती में ट्रैक्टर वर्कशॉप खोली हुई है। वह सांय को वर्कशॉप ठीकठाक बंद करके चला गया था। सुबह जब वह वर्कशॉप पर आया तो पाया कि वहां से इण्डेन कंपनी का गैस सिलेण्डर व रेगुलेटर चोरी हुआ मिला। इसके अलावा वर्कशॉप का अन्य सामान भी बिखरा हुआ पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
लोहारू तहसील में संयुक्त किसान मोर्चा ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन… देखिए लाइव…
Advertisement