अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज
एस• के• मित्तल
सफीदों, वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम ने सफीदों की पुरानी अनाज मंडी से आशिष कुमार नामक एक व्यक्ति को वन्य जीव अंगों का व्यापार करते हुए रंगे हाथ काबू किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभाग की शिकायत पर अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हमला करने के आरोप में 8 के खिलाफ मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार वन्य जीव संरक्षण विभाग जींद को गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी अनाज मंडी निवासी आशिष कुमार वन्य जीवों के अंगों का व्यापार करता है। सूचना के आधार पर विभाग ने निरिक्षक मनवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
पीएम कुसुम योजना का लाभ उठा सोलर पंप लगवाए किसान : उपायुक्त डाॅ• मनोज कुमार
टीम ने सफीदों पुलिस की मदद से आशिष कुमार की दुकान पर रेड की। तलाशी के दौरान विभाग की टीम को दुकान से 2 लंबे टुकडे सांभर के सींग, 3 टुकडे लाल मुंगां (कोरल) तथा कुठ के 13 नगो सहित रंगे हाथ काबु किया। इन सारे अंगों को कब्जे में लेकर वन्य जीव संरक्षण विभाग जींद के निरिक्षक मनवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस धारा 2, 9, 39, 44, 48, 49, 51, 55 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।