लाला लाजपत राय का संपूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत: नरेश बराड़

201
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     विश्व हिंदू परिषद एवं वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में महान स्वतंत्रता सेनानी व पंजाब केसरी लाला लाजपतराय जयंती नगर के आर्य समाज मंदिर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी एवं शिक्षाविद् नरेश सिंह बराड़ ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। इस मौके पर उपस्थित गण्यमान्य लोगों ने लाला लाजपतराय प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया। अपने संबोधन में नरेश सिंह बराड़ ने कहा कि लाला लाजपत राय जी ने अंग्रेजों से हमें मुक्ति दिलवाई। लाला लाजपत राय जी ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से साइमन कमिसन का 1928 में पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया। लाला लाजपत राय के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन पंजाब के जंगल में आग की तरह फैल गया और जल्द ही वे पंजाब का शेर और पंजाब केसरी जैसे नामों से जाने जाने लगे।
यह भी देंखे:-
लाला लाजपत राय के बलिदान ने अंग्रेजों की कब्र खोद दी थी तथा उनके बलिदान से प्रेरित होकर भारत के लोगों ने ऐसा आंदोलन चलाया कि अंग्रेज भारत में टिक नहीं सके। लाला लाजपत राय का संपूर्ण जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। हर किसी को उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ाना चाहिए। इस मौके पर जयदेव माटा, यशपाल सूरी, चेतनदास, कविता शर्मा, मंजू गौतम, सरोज सैनी, हंसराज, प्रेम तनेजा, प्रमोद गौतम, योगी दीपक चौहान, दर्शनलाल मेहता, सतीश बलाना, रामकरण कश्यप, तीर्थराज गर्ग, चमन लाल, ओमप्रकाश जून, वासुदेव, सत्यदेव चौबे, रिंकू जांगड़ा व ईश्वर बुवानीवाल मौजूद थे।
Advertisement