Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए गए ब्यान में गांव बुरैन (रोहतक) निवासी शमशेर सिंह ने कहा कि मै और मेरा परिवार गांव बागडू खुर्द में शादी में आए हुए थे। मै, मेरी पत्नी मुकेश, पुत्र वधु दुर्गेश व पोती वीरा के साथ एक गाड़ी में बैठकर बारात मे जा रहे थे। जब हम गांव बागडू कलां से थोडी दूर सरफाबाद की तरफ पहुंचे तो गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाकर रोड से नीचे खेतों में उतार दिया।
यह भी देखें:-
सड़कों की बदतर हालत को लेकर विधायक सुभाष गंगोली ने सरला कन्या महाविद्यालय की टूटी हुई सड़कों पर खिलाए कमल… देखिए लाइव…
इस घटना में उसे व मेरे परिवार को चोटें आई है। मेरा लडका नवीन हमें दुसरी गाडी में डालकर ईलाज के लिए नागरिक हस्पताल सफीदों लाया, जहां से पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement