लाठी-डंडों से किया हमला, मामला दर्ज

101
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सफीदों पुलिस ने उपमंडल के गांव धर्मगढ़ में एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में गांव धर्मगढ़ निवासी संदीप (27) ने कहा कि अकल सिंह नामक व्यक्ति गांव में कुल्फी बेचने के लिए आया हुआ था। मैंने पसंद की कुल्फी लेने के लिए रेहड़ी में हाथ डाला तो वह मुझसे अभद्र भाषा में बोलने लगा तथा हमारी कहासुनी हो गई।
उसके बाद उसने अपनी रेहडी से लोहे का सरिया निकालकर मेरी बाजू पर मारा। आस-पड़ोस के लोगों ने हमें छुड़वा दिया और मैं अपने घर पर आ गया। उसके बाद अकल सिंह कुल्फी वाले का लड़का अपने 4-5 साथियों के साथ मेरे घर पर आए व मेरी मां के साथ गाली-गलौज करने लग गए। फिर लगभग एक घंटे के बाद मेरे पास गौरव निवासी खेड़ा खेमावती के मोबाइल पर फोन आया और कहा कि जल्दी से पीर के पास आजा मेरी बाइक का तेल खत्म हो गया है और मैं अपनी बाइक में से पेट्रोल निकालकर पेट्रोल की बोतल लेकर गौरव के पास पैदल-पैदल गया तो वहां पर गौरव, मीता, सोनी, कुलदीपा, राका, बंटी निवासी खेड़ा खेमावती व 2-3 अन्य लड़के अपने हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए थे जिन्होंने कहासुनी की रंजिश रखते हुए बिना कुछ पूछे मेरे ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में मैं बेसुध हो गया। जाते-जाते आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी दे गए। मुझे नगर के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से मुझे पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को नामजद करते हुए भादस की धारा 147,149, 323, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement