रात्रि में तेज धमाके से दहला समूचा सफीदों क्षेत्र, धमाके की आवाज सुनकर लोग हुए भयभीत व अचंभित

434
Advertisement

दो महीने पहले भी हुआ था इस प्रकार का धमाका

एक्सपर्ट की टीम करेगी जांच: एसडीएम

एस• के• मित्तल
सफीदों,    देर रात एक तेज धमाके से समूचा सफीदों क्षेत्र दहल गया। धमाका कहां पर हुआ और कैसे हुआ इसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। इस धमाके के कारण यहां के लोग भयभीत व अचंभित हैं। रात को नगर की गतिविधियां सामान्य रूप से चह रही थी कि करीब 9 बजे एक तेज धमाका हुआ। इस धमाके की आवाज बहुत तेज थी। इस धमाके ने एक बार तो सबकुछ हिलाकर व सबको दहलाकर रख दिया। जैसे ही धमाका हुआ सबकुछ एकदम से थम गया तथा लोग अपने घरों व दुकानों से बाहर आ गए। हर किसी को ऐसा लगा कि उसके घर या दुकान के ऊपर ही कुछ गिरकर धमाका हुआ है। यह धमाका होना रात में पूरे नगर व आसपास के गांवों में पूरी तरह से एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया। उसके बाद लोगों ने आपस में संपर्क करके इस बारे में पूछा तो सबने कहा कि उसने भी इस तेज आवाज का सुना है। हर किसी कि जुबान पर इस धमाके की चर्चा थी। कोई इसे भुकंप तो कोई इसे कोई अंतरिक्ष की खंगोलिया घटना मान रहा था। इसके अलावा कुछ लोग सोच रहे थे कि शायद कहीं कोई सिलेंडर या बड़े वाहन का टायन फटने यह तेज आवाज हुई हो लेकिन लोगों के सभी विचार सिर्फ चर्चा तक सीमित रह गए। मंगलवार सांय तक भी इस धमाके का कोई कारण सामने नहीं आया। बता दें सफीदों इलाके में कुछ महीने पहले भी इस प्रकार की घटना हुई थी लेकिन उस वक्त धमाके की आवाज इस धमाके से कुछ कम थी।
यह भी देखें:-

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

इस मामले में सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हे भी इस प्रकार की तेज आवाज सुनाई दी थी। उसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ पूरे इलाके का करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया लेकिन इससे संबंधित कुछ भी सामने नहीं आया। कहीं पर भी कोई जानमाल के नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इस मामले में एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा का कहना है कि धमाके की आवाज आने के बाद इस मामले में डीसी, एसपी, डीएसपी व मौसम विभाग को सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा एक रिपोर्ट बनाकर सरकार व उच्चाधिकारियों को भी भेजी गई है। एक्सपर्ट की टीम इस सारे मामले की जांच करेगी और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे घबराएं नहीं, प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement