राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जींद के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

9
Advertisement

जींद : करनाल में 7 से 9 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जींद के खिलाड़ियों ने अपनी शानदार प्रदर्शन क्षमता से जिले का मान बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 400 मीटर मिक्स रिले में जींद की टीम, जिसमें आशा, तमन्ना, मनीष और सौरभ शामिल थे, ने स्वर्ण पदक हासिल कर एक नई उपलब्धि दर्ज की। इसके अलावा, आशा ने 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी मेहनत और कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तमन्ना ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले के लिए एक और सफलता जोड़ी। महिलाओं की 100 मीटर रिले टीम, जिसमें आशा, तमन्ना, छवि और तुलसी शामिल थीं, ने रजत पदक जीतकर अपनी एकता और क्षमता का परिचय दिया।

सूर्य चैहान ने 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि जसबीर ने 3000 मीटर स्टीपलचेस में पहला स्थान प्राप्त कर अपनी एथलेटिक योग्यता का प्रदर्शन किया। कुसुम ने लंबी कूद में रजत पदक जीतकर जिले के पदकों की सूची में एक और सफलता जोड़ी। जिला एथलेटिक्स कोच बीरबल दुहन ने खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता को उनकी कड़ी मेहनत और जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा के प्रेरणादायक मार्गदर्शन का नतीजा बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी देखें :-
तीन कृषि कानूनों को पिछले दरवाजे से लागू करने की कोशिश ना करें सरकार । महापंचायत में किसान नेता ने केंद्र सरकार को ललकारा । देखिए

https://youtu.be/mVun5rmfCAM?si=6Iz-kpxKwfuyI2eP

Advertisement