Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव मुआना की मदन मोहन तीर्थ गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को गऊ सेवादल में नव दायित्व दिए गए।
SEE MORE:
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के प्रधान धूम सिंह राणा ने की। कार्यक्रम में बतौर अतिथि कपिल शर्मा व बिजेंद्र गुड्डू ने शिरकत की। अपने संबोधन में प्रधान धुम सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और हमें युवाओं में संस्कारों को बढ़ाना चाहिए ताकि इनमें धर्म के प्रति जागरुकता पैदा हो। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों से नि:स्वार्थ भावना से असहाय व लाचार बीमार गायों का सेवा कार्य युवा सेवादल कर रहा है। इस मौके पर सोनू स्वामी को सेवादल का प्रमुख तथा अनिल राजपूत को सहप्रमुख बनाया गया। इस अवसर पर कली राम, प्रकाश राणा, कृष्ण, पप्पू, योगेश, रामभुल, डा. मनजीत, सागर, मामु, दुर्गादत, राजीव व संदीप मौजूद थे।
Advertisement