मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ घिनौना जाल बुनने वालो को मुंह की खानी पड़ेेगी : राधेश्याम शर्मा

6
Advertisement

जींद : हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर एक महिला द्वारा लगाये गये रेप के मामले को बहुत बड़ा षडयंत्र बताते हुए डॉ. भीम राव अम्बेडकर कल्याण सभा जींद के प्रधान, ब्राह्मण सभा जींद के डेलीगेट एवं एस.के. ग्रुप इस्टीट्यूशन के चेयरमैन राधेश्याम शर्मा ने कहा कि जिस शख्सियत ने अपने नेक चरित्र से पार्टी संगठन और समाज को शिद्दत से सींचने का काम किया उनके खिलाफ  घिनौना जाल बुनने वालो को मुंह की खानी पड़ेेगी। क्योंकि पूरा हरियाणा इस बात की गवाही दे रहा है कि साधारण स्वभाव के मोहनलाल बड़ौली के विचार आदर्श है। उन्होंने सदैव मातृ शक्ति को सम्मान दिया है। हरियाणा का जन-जन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ खड़ा है। इसलिए जिन लोगों ने बड़ौली के खिलाफ षडयंत्र रचा है, वे उच्च जांच के दौरान जरूर फंसेगे। प्रैस में ब्यान जारी कर भाजपा नेता राधेश्याम शर्मा ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में मोहनलाल बड़ौली ने जिस मेहनत के साथ काम किया, उससे वे लोग डर गये जो स्वार्थ में वशीभूत रहकर हमेशा अपने हित के बारे में सोचते है। हरियाणा में लोग मोहनलाल बड़ौली की नेक कार्यशैली के मुरीद है। यह बात उन षडयंत्रकारियों को रास नहीं आई, जो केवल अपना स्वार्थ साधने की सोच रखते है। शर्मा ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध, पानी का पानी हो सके। इस षडयंन्त्र में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शर्मा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में देश-प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ा हुआ है।

https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=0bVWqe8Bkay4QAHG

Advertisement