मोटरसाइकिल चोरी, मामला दर्ज

235
Advertisement

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में सफीदों निवासी हिमांशु ने कहा कि वह कार्यकारी अभियन्ता (ओप्रेशन) सफीदों के कार्यालय में सर्विस करता हूं। हर रोज की भांति उसे सुबह अपनी हीरो होण्डा मोटर साईकल अन्य खडे वाहनों के पास की थी और उसके बाद में अपने कार्यालय के अन्दर चला गया। जब उसने दोपहर को लंच पर कहीं जाने के लिए अपनी मोटर साईकल को देखा तो वह मौके से नदारद थी। किसी अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
शराब व्यापारी गौरव अग्रवाल के हत्यारोपियों के पकड़े जाने पर क्या कहते हैं महाबीर कंप्यूटर… देखिए लाइव…
https://fb.watch/aCtJtNiM1h/

Advertisement