एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव धर्मगढ़ बोहली निवासी सागर ने कहा कि मै व मेरा चाचा विरेन्द्र किसी काम से मलिकपुर रोड़ पर खेतों में गए हुए थे तथा वह भिण्डरी वाली प्लाटी के पास सड़क पर खड़ा था।
SEE MORE:
उसी समय गांव धर्मगढ़ बोहली की तरफ से एक मोटरसाईकल चालक अपनी मोटरसाईकल को तेज रफतार व लापरवाही से चलाता हुआ आया और मुझे सीधी टक्कर दे मारकर मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर गया और मुझे काफी चोटें आईं। मेरा चाचा मुझे सफीदों के नागरिक अस्पताल लेकर आया। जहां पर डाक्टरों ने उसे गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 279 व 337 के तहत अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है