Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के पानीपत रोड़ पर नहर के पास शनिवार सुबह एक खड़े मिल्ट टैंकर से एक कार टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कार में बैठी महिला घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक मिल्क टैंकर पंक्चर होने के कारण वह पानीपत रोड के साईड में खड़ा था और उसका ड्राईवर ट्रक का पहिया खोलकर पंक्चर लगवाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान सफीदों की तरफ से आ रही एक रिट्ज गाड़ी ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर दे मारी। बताया जाता है कि इस गाड़ी में 2 महिलाएं सहित 3 लोग सवार थे। इस घटना में महिला को चोटें आई है। घटना होते ही काफी तादाद में लोग इक्कठा हो गए तथा आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए पानीपत ले जाया गया।
यह भी देखें:-
युद्ध का शिकार युक्रेन में फंसी सफीदों की बेटी हर्षिता गुलाटी से लाइव … सुनिए वहां के ताजा हालात…
युद्ध का शिकार युक्रेन में फंसी सफीदों की बेटी हर्षिता गुलाटी से लाइव … सुनिए वहां के ताजा हालात…
मौके पर मौजूद ट्रक ड्राइवर राजीव ने बताया कि वह गाड़ी में दूध भरकर शामली लेकर जा रहा था कि यहां पर गाड़ी का पंचर हो गया। वह पंचर लगवाने के लिए गया हुआ था कि पीछे से इस रिट्ज गाड़ी ने टक्कर दे मारी। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement