मासिक सत्संग समारोह में प्रसिद्ध भजनोंपदेशिका बहन अंजलि ने किया आर्य समाज की महिमा का गुणगान

रोहतक मठ में मनाया जाएगा पं. लेखराज का 125वां बलिदान दिवस – मा. रामपाल आर्य

एस• के• मित्तल
सफीदों,     दयानंद मठ रोहतक में आगामी 6 मार्च को मनाया जाने वाला पं. लेखराज का 125वां बलिदान दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। यह बात आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मा. रामपाल आर्य ने की। वे रविवार को नगर के आर्य समाज मंदिर प्रांगण में सत्संग समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज सफीदों के अध्यक्ष यादविंद्र बराड़ ने की। वहीं कन्या गुरुकुल पिल्लूखेड़ा के संचालक स्वामी धर्मदेव महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज के मंत्री संजीव मुआना ने किया। आर्य समाज की भजनोंपदेशिका बहन अंजली आर्य ने आर्य समाज की महिमा का गुणगान किया। अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष मा. रामपाल आर्य ने बताया कि आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के तत्वाधान में आगामी 6 मार्च को दयानंद मठ रोहतक में एक पंडित लेखराज बलिदान दिवस कर 125वां दिवस मनाया जाएगा। इस समारोह में मुख्यातिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे तथा अध्यक्षता गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत करेंगे। वहीं विशिष्टातिथि के रूप में सीकर राजस्थान के सांसद स्वामी सुमेधानंद शिरकत करेंगे।
यह भी देखें:-
आर्य समाज मंदिर में आयोजित मासिक सत्संग में प्रसिद्ध भजन गायिका बहन अंजलि की शानदार प्रस्तुति के साथ क्या रहा खास देखिए लाइव…
उन्होंने बताया कि आमंत्रित अतिथियों के रूप में गुरुकुल गौत्तम नगर दिल्ली के स्वामी प्रणवानंद, आर्य वीर दल के संचालक स्वामी देवव्रत, स्वामी विदेहयोगी कुरुक्षेत्र, स्वामी बलेश्वरानंद पुंडरी कैथल, स्वामी धर्मदेव पिल्लूखेड़ा, स्वामी ओमानंद रोजड़ गुजरात, स्वामी सुखानंद फतुही राजस्थान, वैद्य दयानंद गिरी भिवानी, डा. सुकामा आर्य गुरुकुल रुड़की रोहतक, आचार्य जयावती गुरुकुल पंचगांव भिवानी, आचार्य हरिदत्त गुरुकुल भैयापुर लाढौत रोहतक, आचार्य ऋषिपाल गुरुकुल इंद्रप्रस्थ फरीदाबाद, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रोफेसर रूपकिशोर, सार्वजनिक आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री प्रकाश आर्य, आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के प्रधान धर्मपाल, आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री विनय आर्य, आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व कुलपति डा. सुरेंद्र कुमार, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रोफेसर विनय वेदालंकार, संस्कृत विभाग एमडीयू रोहतक के प्रोफेसर डा. सुरेंद्र कुमार, गुरूकुल मलारना बौढ राजस्थान के आचार्य सोमदेव, डीएवी के क्षेत्रिय निदेशक डा. धर्मदेव विद्यार्थी, ब्रह्मा महाविद्यालय हिसार के डा. प्रमोद योगार्थी व आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के उपप्रधान किशनलाल गहलोत शिरकत करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें। आर्य समाज के सफीदों के प्रधान यादविंद्र बराड़ व मंत्री संजीव मुआना ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विशाल ऋषि लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!