Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव हाडवा में हुई मारपीट में बुरी तरह से घायल हो गए इस गांव के सरवर नामक व्यक्ति ने पीजीआई रोहतक में दम तोड़ दिया है। मृतक की पत्नी अनिता के बयान पर पिल्लूखेड़ा पुलिस ने इसी गांव की 3 महिलाओं सहित 9 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में संजय, सुभाष, जोगिंद्र, गोविंदा, अजय, कृष्णा, सुनीता, सुषमा व आरती को नामजद किया गया है। अनीता के अनुसार वीरवार की रात उसका पति सरवर जो गांव में दुकानदारी करता है अपनी दुकान मे बैठा था। दुकान के पास आरोपी संजय व सुभाष एक अन्य पड़ोसी फूल के साथ झगड़ा कर रहे थे।
यह भी देखें:-
धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव…
इसी बीच संजय की पत्नी सुनीता उनकी दुकान के सामने गिर गई। सरवर अपनी दुकान बंद करने लगा तो संजय व सुभाष ने उसे ईंटें व डंडे मारे तथा तभी उनके परिवार के जोगिन्द्र, गोविन्दा, अजय, कृष्णा, सुनीता, सुषमा व आरती मौके पर आए जिन्होंने उनके साथ मारपीट की। अनिता ने बताया कि गंभीर हालत में सरवर को जींद के सिविल हस्पताल में दाखिल कराया गया था जिसे पीजीआई रोहतक भेज दिया गया था और वहां अब उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने 9 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement