एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मारपीट करके जाने से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। गांव डिडवाड़ा निवासी राजेश शर्मा ने गांव के ही साजिद अली, जाका, मीरबाज, हुनस व बजीर के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि वह एक हैचरी पर लेबर का काम करता है और कई बार आरोपी मेरे साथ काम पर गए थे।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मारपीट करके जाने से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। गांव डिडवाड़ा निवासी राजेश शर्मा ने गांव के ही साजिद अली, जाका, मीरबाज, हुनस व बजीर के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि वह एक हैचरी पर लेबर का काम करता है और कई बार आरोपी मेरे साथ काम पर गए थे।
हैचरी पर गलत काम करने की वजह से मैने आरोपियों को अपने साथ काम पर ले जाने से मना कर दिया था। इसी के चलते आरोपियों ने मेरे को फोन करके जान से मारने की धमकी दी और गंदी-गंदी गालियां दी। जब मैं काम के लिए गांव से निकला तो आरोपियों ने डिडवाड़ा से साहनपुर के पास मेरा रास्ता रोक लिया और मेरे साथ गाली-गलौच करने लगे। मेरा गला दबाते हुए मुझे लात घुसे मारे। आरोपी मुझे जान से मारने की फिराक में थे लेकिन आसपास खड़े लोगो ने मुझे आरोपियों को चुगंल से बचाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 147,149, 323, 294 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।