मारपीट करके की छीना झपटी

131
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने मारपीट करके छीना छपटी करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव साहनपुर निवासी बजिंद्र ने कहा कि सांय 9 बजे मंै अपने ढ़ाबे पर जा रहा था कि रास्ते में गांव साहनपुर से बोहली के बीच रजबाहा के पास मेरी गाड़ी तीन व्यक्तियों द्वारा रुकवा ली गई। जैसे ही मैं गाड़ी से नीचे उतरा तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट करके छीना झपटी शुरू कर दी।
उन्होंने मेरी बाजू पर तेज चीज से प्रहार किया और लाठी हमलों से हमला कर दिया। घायल बजिंद्र को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे जींद अस्पताल रैफर कर दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 341 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement