Safidon : मांगों को लेकर विद्यार्थियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

224
Advertisement

एस• के• मित्तल
सफीदों, परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से करवाने की मांग को लेकर अटल विद्यार्थी संगठन ने मंगलवार को नगर के पीजी कॉलेज में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना था कि कॉलेज में कक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से ली गई है तो परीक्षा भी दोनों ही तरीकों से होनी चाहिए। संगठन के अध्यक्ष अजीत पाथरी ने बताया की सीआरएस यूनिवर्सिटी सिर्फ ऑफलाइन मोड में एग्जाम लेने के मूड में है जबकि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में परीक्षा ले रही है।
YouTube पर देखें:-

https://youtu.be/boTMg7Jn5PI
उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेताया कि अगर शनिवार तक दोनों मोड में एग्जाम करवाने का नोटिफिकेशन नहीं आया तो पीजी कॉलेज सफीदों के बाहर जोरदार प्रदर्शन होगा। जब तक छात्रों को उनके अधिकार प्राप्त नहीं होंगे वे किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर रोहित, अवनीत, सागर, अमित, मोहित, सचिन,ख् सनी, रितेश, सागर, चिराग, दीपक, अनुज, मोहित, बंटी, अक्षय, अंकित व प्रिंस मौजूद थे।

Advertisement